रविवार, 30 अगस्त 2015

हेलमेट अपनी इच्छा से लगाए जनता, जबरन नहीं थोपा जा सकता कोई कानून: राजावत विधायक तो क्या, मैं भी नहीं बदल सकता कानून: कटारिया

कन्ट्रोवर्सी| गृहमंत्रीगुलाबचंद कटारिया के हेलमेट को 1 सितंबर से सख्ती से लागू करवाने के बयान के बाद लाडपुरा से भाजपा विधायक भवानीसिंह राजावत का फिर विवादित बयान 

 DAINIK BHASKAR KOTA

कोटा में प्रॉपर्टी विवाद में हत्या का रिकॉर्ड हुआ दोगुना


समकित जैन . कोटा 

 हत्या,आत्महत्या, धोखाधड़ी, लूट, अपहरण... शहर में ऐसा कोई अपराध नहीं बचा जिसकी जड़ में जमीन रही हो। पुलिस ऐसे मामलों में आरोपियों को पकड़ तो लेती है, लेकिन माल बरामद नहीं करवा पाती। वहीं, समय पर चालान पेश नहीं कर पाने की वजह से भी आरोपी बच निकलते है। कोटा पुलिस की इस कार्यप्रणाली से गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया भी खासे नाराज है। कटारिया ने संभाग स्तर की क्राइम मीटिंग में जमीन संबंधी मामलों को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए। गृहमंत्री द्वारा नाराजगी जताने के बाद भास्कर ने पिछले दो सालों में ऐसे मामलों की पड़ताल की तो सामने आया की 10 चर्चित मामले इसी तरह के थे। जिसमें प्रॉपर्टी को लेकर किसी की हत्या हुई तो किसी पर जानलेवा हमला। किसी का अपहरण हुआ या किसी को खुदकुशी करनी पड़ी। 



DAINIK BHASKAR KOTA 

सोमवार, 24 अगस्त 2015

मास्टर माइंड सॉफ्टवेयर बनाएगा अब राजस्थान पुलिस को पेपरलेस

हर पुलिस थाना रहेगा ऑनलाइन, क्राइम के आंकड़े चंद मिनटों में मिलेंगे, मुख्यालय में बैठे अफसर इसकी मदद से ले सकेंगे प्रदेशभर के थानों से प्रत्येक जानकारी 

 काफी समय बचेगा पुलिस का, झंझटों से मिलेगी मुक्ति, कागज की बर्बादी भी रुकेगी 

 

 DAINIK BHASKAR

शनिवार, 22 अगस्त 2015

खुशबु कैसे महके मेरे गीतों में...


खुशबु कैसे महके मेरे गीतों में...

खुशबु कैसे महके मेरे गीतों में
मैं कागज़ पर आग कलम से बोता हूँ
लिखता हूँ मैं दर्द जमाने के यारों
लिखता तो पीछे हूँ पहले रोता हूँ

ठंडी रातें बिता रहे फुटपाथों पर
मेरे शब्द चित्र उनको सहलायेंगे
पोंछ सके गर आंसू उनकी आँखों के
तबही सच्चे नगमे गीत कहायेंगे
कितने भी तूफान डराए धमकाये
ले पतवारे खड़ा साथ में होता हूँ
मैं कागज़ पर आग कलम से बोता हूँ

अलंकर छंदों की भाषा, क्या जानू
उपमा नवरस स्लेश भाव क्या होते है
मुझको तो बस दर्द दिखाई देता है
मैं जनमानस के क्रंदन का स्रोत हूँ
मैं कागज़ पर आग कलम से बोता हूँ

कदम बढ़ाते मात्रभूमि की रक्षा में
मेरी कलम नमन करती उन वीरों का
जो दुश्मन को धुल छठा दे छन भर में
वंदन करती कलम उन्ही शमशीरों का
विजय पताका लिए लोटता जब रण से
शब्द सुमन के हार अनेक पिरोता हूँ
मैं कागज़ पर आग कलम से बोता हूँ

जो पापी अन्यायी है अत्याचारी है
मेरी कलम सबक उनको सिखलाएगी
भारत माँ की छाती में जो घाव करे
कलम यही ओकात उन्हें बतलाएगी
किन्तु शहीदों के अति पावन चरणों को
शब्द अश्रु के गंगा जल से धोता हूँ
में कागज़ पर आग कलम से बोता हूँ

अनमोल सजावट है, यह अनमोल हंसी भी, बाजार में ऐसा कोई जेवर न मिलेगा


अनमोल सजावट है, यह अनमोल हंसी भी,
बाजार में ऐसा कोई जेवर न मिलेगा।


****
आ गया था उनके होठों पर तबस्सुम ख्वाब में,
वर्ना इतनी दिलकशी कब थी, शबे-माहताब में।    
-अब्दुल हमीद 'अदम'

1.तबस्सुम - मुस्कान, मुस्कुराहट, स्मित, मंदहास 2. ख्वाब - नींद
3. दिलकशी - मनोहरता, मनोज्ञता, सुन्दरता 4. शबे-माहताब - चाँदनी रात 





रिपोर्टिंग के दौरान चीफ फोटोग्रफर सलीम शेरी द्वारा खींचा गया फोटो....



पुलिस ने 7 माह में पकड़े 22 मोस्ट वांटेड



 भास्कर न्यूज 19 मई



प्रदेश के 33 पुलिसकर्मियों को डीजीपी देंगे ईनाम, सबसे ज्यादा पुलिसकर्मी कोटा से

इनको मिला है सम्मान
एसएच�"   मुकेश मीणा, भारत सिंह, धनराज मीणा, हेड कांस्टेबल सीताराम, कांस्टेबल विपुल चौधरी, हीरालाल, हुक्म सिंह, धनराज, नरेश, भंवरलाल, तिलकचंद, धोलाराम, किशनगोपाल और चालक दिनेश को 5 हजार का नकद पुरस्कार व प्रशंसा पत्र मिलेगा। वहीं, एएसआई अजित मोगा और कांस्टेबल राजेश कुमार को 15 हजार रुपए मिलेंगे।



10 साल पुराने ड्राइवर ने चाकू से किए 15 वार, महिला की मौत

हत्या| श्रीनाथपुरम में घर के बाहर किया हमला, लार्ड बुद्धा कॉलेज के मालिक की हैं पत्नी, बीएसएनएल में एसडीई के पद पर थीं, आरोपी गिरफ्तार 


 


सोमवार, 3 अगस्त 2015

आईजी विशाल बंसल ने की नई पहल --- अपराधियों के लिए बिछेगा सीसीटीवी का जाल

पुलिस की राह आसान होगी
एक अतिरिक्त कैमरे लगाने का कोई ज्यादा खर्च नहीं आता है। ये खर्च व्यापारी उद्योगपति उठा सकते हैं। इससे उनकी सुरक्षा और पुलिस की मदद दोनों आसान होगी। वे इसके लिए तैयार भी हैं।  -विशाल बंसल, आईजीकोटा रेंज 


रविवार, 2 अगस्त 2015

एनसीआरबी की रिपोर्ट | दोपहर 3 से रात 9 बजे के बीच कोटा की सड़कों पर होते हैं सबसे ज्यादा एक्सीडेंट

सुसाइड के मामलों के साथ-साथ कोटा में हादसे में मौत का शिकार होने वाली संख्या में भी बढ़ोत्तरी हुई है। नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार साल-2014 में 773 लोगों ने विभिन्न हादसों में दम तोड़ा। इसमें 655 पुरुष और 118 महिलाएं शामिल है। 2013 में यह संख्या 564 थी। इस हिसाब से हादसों की दर में 37.1 प्रतिशत बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है, जो चिंता विषय है। ---------------- DAINIK BHASKAR


स्पेसशिप नहीं यह हमारा एरोड्रम सर्किल है

एरोड्रम चौराहे का नाम आते ही दिन भर वाहनों की आवाजाही और बार-बार लगने वाले जाम का ही खयाल आता है। हालांकि इसके विकास और सौंदर्यीकरण के लिए यूआईटी ने करोड़ों रुपए खर्च कर दिए। हालांकि आपाधापी के बीच यहां से गुजरने वाले वाहन चालक इसकी खूबसूरती देख भी नहीं पाते। भास्कर ने अपने पाठकों के लिए पहली बार एरोड्रम चौराहे का एरियल व्यू से फोटो लिया है। शाम को जल रही लाइटों की वजह से चौराहा स्पेसशिप की तरह लग रहा है। 

 

 

कोटा : किशाेरसागर में बोटिंग का ट्रायल शुरू


कोटा की धरती पर दौड़ेंगे अजेय "लक्ष्य' और "माइकल'

पिछले13 साल से राजस्थान पुलिस के हीरो लक्ष्य और माइकल (घोड़े) उम्मेदसिंह स्टेडियम में होने जा रहे राज्य स्तरीय स्वतंत्रता समारोह में अपने हैरतअंगेज करतब दिखाने को तैयार हैं।





facebook  Dainik Bhaskar